गुड नाईट स्टेटस | Best Good Night Status In Hindi For Fb & Whatsapp
There are many peoples in india who’s looking for best good night status in hindi for facebook and whatsapp to wishing their friends, family and love good night in a different manner so we have collected some best good night status in hindi this collection includes good night status in hindi for girlfriend and also for boyfriend, very sad good night status in hindi and some funny good night status in hindi
Good Night Status In Hindi For Facebook And Whatsapp
- ख्वाबों का मंज़र देहलीज़ पर खड़ा हैं
पलकों के बंद होने का इंतज़ार कर रहा हैं
भीनी सी नींद के नशे में
यादों का संगीत लोरी गाकर सुला रहा हैं
शुभ रात्रि
- आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ.
Good Night.

- हर पल कैद कर इन आँखों में
रात की ख़ामोशी का इंतज़ार था हमें
जैसे ही जाये ये दिन का उजाला
रात की गहराई में इस सुकूं का इंतज़ार था हमें
शुभरात्रि
- तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है|
- पक्षी घोसलों में सो चुके हैं
काले बादलों में चाँद तारे छा गये हैं
तू आँखे बंद कर हम लौरी गा रहे हैं
तेरे मीठे स्वप्नों में हम वापस आ रहे हैं
कह दे अब थकान को अलविदा
तेरे लिए मलमल की चादर भिजवा रहे हैं

- आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो !!
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है !!
तो इन आखो को थोडा आराम देने का वक़्त आ गया है !!
शुभ रात्रि.
- रात की अन्धेयारी गहरा रही हैं
अब तक तेरे फोन की बत्ती टीमटिमा रही हैं
अब तो सो जाइए जनाब
मम्मी इसी ओर आ रही हैं |

- रात का चाँद आसमान में निकल आया है.
साथ में तारों की बारात लय है.
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको..
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.

- कोई दोलत पर नाज़ करता है,
कोई शोहरत पर नाज़ करता है,
जिसको मिलते है हमारे मेसेज,
वो किस्मत पर नाज़ करता है…!
गुड नाइट !
- माँ की गोद याद आती हैं
वो सुरीली लोरी याद आती हैं
चैन की वो नींद कहीं खो गई
अब बस थकान भरी नींद आती हैं
Good Night

- फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो।
शुभ रात्रि!.

- कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है.
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
शुभरात्रि!

- दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
If you want to send Good night images to your friends then check our previous collection of good night images for whatsapp and good night flowers pictures and send best good night wishes.
classic collection thanks for sharing