Cute Love Status In Hindi For Girlfriend & Boyfriend
Below is a collection of love status images for WhatsApp in hindi,
Love Status In Hindi :
हरदम सोचता हु की हर कागज पर तेरी तारीफ करु, फिर दील मे खयाल आता है की कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
तूम मुझे मिलो या ना मिलो ये तो मेरे नसीब की बात है, पर मैं कोशिश ही ना करूँ, ये गलत बात है ।
लाखों बार ली है तुने तलाशी मेरे दिल की, बता कभी कुछ मिला है मेरे दिलमे तेरे प्यार के सिवा ।
कोई जाकर कहदो उन बादलों से की इतना भी ना बरसे.. अगर मुझे उसकी याद आई तो सुनामी आएगा ।
तु बस मेरी हो जा इतनी मोहब्बत करूँगा की, तेरे जैसा नसीब पाने के लिए लोग हसरत करेंगे ।
सीने से लगा के सुन मेरी धड़कन जो बस तुमसे मिलने के इंतजार में है।
चाहता हूँ तुझे अपने दिल में छुपाना, क्योकि बहुत बुरा है ये सारा ज़माना ।
तुझे कितनी मोहब्बत है ये मालूम नहीं मगर मुझे आज भी लोग तेरी कसम दे कर मना लेते है ।
पाना है तुम्हें खोने से पहले , और जीना है तेरे साथ मारने से पहले ।
हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है,पर उनके दीवाने भी इतने है की फिर भी सब सच मान लेते है ।
ये जरूरी नहीं कि हर पल तेरे पास रहूँ प्यार और इबादत दूर से भी की जाती है ।
You may also like: Attractive Whatsapp Dp Images