Home > Hindi Nibandh > मेरी माँ पर निबंध

मेरी माँ पर निबंध

Mother Essay In Hindi

मेरी माँ पर निबंध Mother Essay In Hindi | Hindi Essay On Meri Maa

Mother Essay In Hindi
Mother Essay In Hindi

मेरी माँ पर निबंध 1:

मेरी माँ बहुत प्यारी है | वे भगवान से लेकर घर के सब लोंगो का ध्यान हमारी माँ रखती है | पापा, मेरी और मेरी छोटी बहन की हर एक छोटी बडी बातों की परवाह भी मेरी माँ करती है | दादी कहती है की मेरी माँ घर की लक्ष्मी है | में भी माँ को बहुत मानती हॅूं और उनकी हर बात मानती  गरिबों और बीमारों की भी हर संभव मदत करती है | हम जब कोई गलती करते है तब माँ मुझे डांटती नही है, बल्की प्यार से हमे समझाती है | जब हम दुखी होते है तब हमारी माँ हमारे मुस्कराएँ चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आती है | उनके प्यार और ममतामयी स्पर्श का पाकर मैं उपने सारे दुख भूल जाते है | 

हमारी माँ ममता की देवी समान है | वो मुझे ओर मेरी बहन को हमेश अच्छी – अच्छी बातें बताती है | हमारी माँ हमारी आदर्श है | माँ सभी बच्चों को सच के रास्ते पर चलने की सीख देती है | समय का महत्व बताती है | सभी लोग कहते है की माँ ईश्वर के व्दारा हमें दिया गया एक वरदान है | जिसकी आँचल की छांव में हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं और अपने सारे गम भूल जाते है | मैं अपनी माँ से बहुत प्यार करती हॅूं और भगवान को धन्यवाद देती हॅूं कि उन्होंने मुझे दुनिया की सबसे अच्छी माँ दी है | हम माँ कि तुलना किसी के साथ हम कर नही सकते | 

तु कितनी अच्छी है ! तु कितनी भोली है ! प्यारी – प्यारी है ओ माँ, ओ माँ | तु कितनी सुंदर है प्यारी – प्यारी है औ माँ ! ओ माँ …….. ! 

Mother Essay In Hindi :

माँ मेरी आूंखे का तारा है | ईश्वर हर जगह नहीं रह सकते इसलिए ईश्वर ने माँ को बनाया है | माँ शब्द सुनते ही मेरे आँखो में आँसू आने लगते है कयोंकि जो कुछ भी माँ ने मेरे लिए किया है यह बहुत अमुल्य है | माँ एक ऐसी व्यक्ति है जो हमे गलत राह पर नहीं जाने देगी | मैं बहुत खुश हॅूं की मेरं पास माँ है | आज कल की पिढी पहले से बदल चुकी है | आज कल के बच्चे अपने माँ की इज्जत नहीं करते है | 

हमे माँ हमेशा अच्छाई का रास्ता दिखाती है | मेरी माँ हमेशा अच्छे कामों में सहारा देती है | मैं अपने माँ से बहुत प्यार करती हॅूं | मैं अपने माँ का साथ नहीं छोडॅूंगी | और माँ भी मेरा साथ कभी नही छोडेगी | माँ मेरे घर की लक्ष्मी है | मैं और मेरी बहन अपनी माँ से झूठ नहीं बोलते है | और नहीं बोलेंगे | मेरे माता -पिता ही मेरा जीवन है | माँ जब हे मारती है तो अच्छाई के लिए ही मारती है और वो गलती हम वापिस नहीं करते है | मैं ईश्वर का शुकरीयादा करती हॅूं की मुझे ऐसी माँ मिली है | 

 

My Mother Essay In Hindi 3 :

हजारो तारे आसमान में, 

हजारो मछलियाँ समंदर में, 

हजारो लितलियाँ बगीचे में, 

लेकिन एक ही माँ मुझे

दिखती है इस दुनियाँ में |

मेरी माँ सबसे प्यारी दयालु है | मेरी माँ मुझसे बहुत प्यार कती है | वह मेरी हर चाहत को पुरा करती है | 

मेरी माँ भगवान जैसी है | मै एक बात कभी नहीं भुलुंगी कि मुझे माँ ने जन्म दिया है | हमे पाला, पोसा क्यो ? क्यों कि हम अच्छे हरे लेकिन माँ क्या चाहती है यह हमने कभी माँ से पुछा है ? माँ चाती है कि हम अच्छे से पढ़ई करे और बहुत बडे आदमी बने | 

मेरी माँ कभी भी खुद के बारे में सोचती नहीं है | वह बस हमारे बारे में सोचती है | 

सचमे अगर मेरी माँ न होती तो न जाने में आज कहा हेती ओर क्या करती ? जिनकों माँ नहीं उनसे पुछों माँ का प्यार कया होता है | 

मुझे मेरी माँ के साथ गप्पे करना बहुत पसंद है | माँ को घर के कामों मे मदत करना मुझे अच्छा लगता है | 

मेरी माँ दिन भर घर के कामों मे लगी रहती है | फुरसत के समय वह हमारे साथ वक्त बीताना पसंद करती है | 

मेरी माँ मुझे हिंदी और मराइी के पढ़ाई मे मदत करती है | मुझे मेरी माँ बहुत कुछ सिखाती है | 

में जब बीमार पडती हॅूं तब मेरी माँ सारे काम छोड के मेरी देखभाल करती है | वह बैचेन रहती है | 

मेरी माँ बहुत स्वादिष्ट खाना बनाती है | मेरी माँ हमारे खुशी के लिए अपनी सखुशी मानती है | 

मेरी माँ मेरे लिए सब कुछ है | भगवान भी | 

में मेरी माँ से बहुत प्यार करती हॅूं | 

 

मेरी माँ पर निबंध 4 :

‘माँ ‘ यह शब्द बहुत अनमोल है | हिरे – सोने से भी कीमती और अनमोल है माँ | कहते है कि ‘माँ’ इस शब्द में पूरी दुनिया बसी है | भगवान हर धर में जाकर सब की मदद नही कर सकते | इसलिए उन्होंने माँ बनाई | हम इस दुनिया में आए और हमे पेदा किया एक जीवन दिया सिर्फ माँ ने| हमारे जीवन में माँ की भूमिका हमेशा अलग होती है और जीवन में शामिल दूसरे लोगों से अनमोल होती है | अवश्य हमारी माँ का पूरा दिन हमारे जरुरतो को पूरा करने मे बीत जाता है | साथ रहने वाले भगवान के रुप में सभी के जीवन में इस दुनिया मे माँ सबसे अलग होती है | माँ ही वो इंसान है जा अपने बच्चो कि बीमारीयो मे हमारे लिए रात – रात भर जागती है | माँ हमे जप्यार और संरक्षण देती है | वो हमारी हर खुशी में शामिल होती है | हमारे हर जीत के पिछे माँ का हाथ होता है | हमें हमारी माँ डाटती है पर उनकी डाट में प्यार छिपा होता है | वह हमारे लिए डाटती है क्योंकि हमने कुछ गलत काम किया होता है | माँ साक्षात देवी लक्ष्मी के प्रति है | माँ साक्षात देवी लक्ष्मी के प्रति है | धन्यवाद भगवान मुझे सबसे अच्छी और प्यारी माँ दी | 

 

मेरी माँ पर निबंध 5 :

तु कितनी अच्छी है ! 

तु कितनी भोली है ! 

प्यारी – प्यारी है ! 

ओ माँ, ओ माँ …….. ! 

हाँ ! यह सच है कि हमारी माँ बहुत अच्छी, बहुत भोली है और बहुत प्यारी है | माँ मेरी आँखो का तारा है | ‘माँ’ यह शब्द सुनते ही दिल को सुकुन मिलता है | मैं आज आपको मेरी माँ के बारे कुछ बताना चाहती हॅूं | 

मुझे मेरी माँ बहुत पसंद है क्योंकि वो हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए कितना कुछ करती है | माँ हमें डाटती और मारती है क्योंकि हमारे अच्छे के लिए | जब हम दुख होते है तो वो हमारे चेहरे पर मुस्कहराहट लाती है | 

हम माँ बिना नही रह सकते | अगर हम झूठ बोलते है तो वो झुट को झट से पकड़ लेती है | हमे ऐसा लगता है की हमे वह प्यार नही करती बल्की वो सबसे ज्यादा प्यार करती है | वह हर काम करती है | वह हमारे छोटेसे – छोटे काम करती है | मैं भी मेरी माँ के हर एक काम करती हॅूं | 

मुझे मेरी माँ बहुत पसंद है |